संदेश न्यूज,सुनेल। कस्बे में राजस्व विभाग व वन विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। वहीं अवैध रुप से लकडियां काटकर तस्करी करने वाले तस्करों के हौंसले बुलंद हो रहे है। दिनदहाड़े लकड़ियों का परिवहन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसकी वजह से सुनेल के मुख्य बाजार में बड़ा हादसा होने से टल गया। एक युवक हादसे में घायल हो गया। वन माफिया द्वारा ट्रैक्टर के पीछे अवैध तरीके से लकड़ी का बड़ा पेड़ काटकर खुलेआम दिनदहाड़े मुख्य बाजार से ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर मुख्य बाजार से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर ट्रैक्टर के पीछे बंधा लकड़ी का पेड़ चौराहे की नाली के जाले पर अटक गया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने जाले पर अटकने के बाद ट्रेक्टर की स्पीड़ बढ़ाई तो पेड का कटा तना पास में ही खड़े एक बाइक चालक बजरंग लाल गुर्जर निवासी खोरिया के ऊपर जा गिरा, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कोअस्पताल पहुंचाया। ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रैक्टर में रखी लकड़ी काटने वाली मशीन को जब्त कर लिया।