संदेश न्यूज,मांगरोल। मांगरोल के पास बुधवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस में सवार चालीस यात्री बाल बाल बच गए। बस श्योपुर से आ रही थी। जर्जर सड़क होने से बस की कमानी की पिन टूट गई और बस अनियंत्रित हो गई। हादसा मांगरोल-मध्यप्रदेश रोड पर मऊ गॉव के समीप हुआ।