संदेश न्यूज,बूंदी। क्षेत्र में 5 माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर 4 दिन पुराना मृत कुत्ता डालकर विरोध जताया। जिसके चलते नगर परिषद कार्यालय में दुर्गंध फैल गई। दुर्गंध के कारण नगर परिषद के कर्मचारियों का बैठना दुश्वर हो गया। वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों ने वेतन की मांग करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने दीपावली पूर्व बकाया संपूर्ण वेतन, डीए तथा बोनस की मांग करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। जिसके चलते बुधवार को नगर परिषद का कामकाज ठप रहा। वहीं सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर में सफाई नहीं हो सकी। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए नजर आए। सफाईकर्मी व कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति महावीर मोदी व कीर्ति कुमारी को मौके पर बुलाकर समस्याओं के समाधान की मांग की। लेकिन सफाईकर्मी की हड़ताल के विरोध प्रदर्शन के चलते पिछले 3 दिनों से सभापति महावीर मोदी नगर परिषद में नहीं आ रहे है।