संदेश न्यूज, कोटा। जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत निराश्रित, बेसहारा, वरिष्ठजन, दिव्यांग और मानसिक विमंदितों को अपनापन का भाव देने के लिए मल्टीप्लेक्स में फिल्म सुपर 30 दिखाई गई। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उन्हें मल्टीप्लेक्स लेकर पहुंचे। एक परिवार जैसा माहौल इन लोगों को देने का प्रयास किया, ताकि उनको परिवार की कमी ना खले। कुछ दिव्यांग बच्चों को तो कलक्टर गोद में लेकर सिनेमाघर तक गए। कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा व एसपी ग्रामीण राजन दुष्यंत ने इन बच्चों को अपनापन का भाव देने की कोशिश की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।