संदेश न्यूज, कोटा। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए कोटा रेलवे स्टेशन पर तडके तीन बजे से ही भीड़ जुटना शुरु हो गई। अक्षय के फैन्स उनका इंतजार करते रहे। सुबह करीब 6.30 बजे ट्रेन आई। ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर करीब सात मिनट तक खड़ी रही। लेकिन इस दौरान अक्षय कुमार तो दूर उनकी टीम का कोई सदस्य नजर नही आया। इसको लेकर अक्षय के फैन्स का दिल टूट गया। अक्षय के फैंस नाराज हो गए और अक्षय का नाम लेकर जोर जोर से आवाज लगाने लगे। कुछ ही देर बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अक्षय और उनकी टीम फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। प्रमोशन के लिए पूरी ट्रेन को ही बुक किया गया है।