संदेश न्यूज,कोटा। भीमगंजमंडी थाना इलाके में एक नकाबपोश बदमाश ने पूर्व पार्षद उमा चतुर्वेदी पर जानेलवा हमला किया। उनका गला दबाकर मारने की कोशिश की। उमा ने बदमाश से संघर्ष किया। शोर मचाया तो बदमाश भाग गया। वारदात अल सुबह की है। उमा के अनुसार सुबह उन्होंने देखा कि कमरे में एक व्यक्ति मुंह पर कपडा बांधे खडा है। उन्होंने उससे पूछा तो उसने हमला कर दिया और गला दबा दिया। उमा ने शोर मचाया तो उन्हें जमीन पर गिरा दिया और गला दबाकर मारने की कोशिश की। उमा ने संघर्ष किया और शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।