संदेश न्यूज कोटा। बोरखेड़ा थाने के सीआई हरेन्द्र सिंह सोढा को बुधवार को एसपी ने आदेश जारी कर लाइन हाजिर कर दिया। लगातार मिल रही वसूली और दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद सोढा को लाइन भेजा गया है। गौरतलब है कि चुनाव के समय उदयपुर से कोटा में हरेन्द्र सिंह का तबादला हुआ था। वहां भी कार्यशैली को लेकर पुलिस अधिकारी उनसे नाराज थे। उन्हें बोरखेड़ा थाने में लगाया गया था। यहां लगातार जमीनी मामलों में वसूली की शिकायतें मिल रही थी। साथ ही आम लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार नही करने की शिकायतें एसपी को मिली थी। एसपी ने कईबार इस बारे में सीआई को चेताया लेकिन लगातार शिकायते मिलने के बाद अनुशासनहीनता करने के चलते एसपी ने सोढा को लाइन हाजिर कर दिया।