संदेश न्यूज,जयपुर। निकाय प्रमुखों के चुनाव में तरीके में एक दिन पहले किए गए बदलाव के खिलाफ गहलोत सरकार के ही दो मंत्री आ गए है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने निकाय प्रमुख चुनाव के लिए किए गए बदलाव को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि पार्षद बने बिना ही कोई महापौर बन सकता है। यह उन कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है जो फील्ड में काम करते हैं और पार्षद का चुनाव जीतकर आऐगें। उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए।