संदेश न्यूज,जयपुर। जयपुर का चर्चित आईआरएस श्रीराम मीणा हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 6 साल बाद सफलता हासिल की है। वर्ष 2013 में हुए इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। डीसीपी राहुल ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी सुनील मीणा को शुक्रवार को 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि सांगानेर में 9 जून 13 की रात अज्ञात बदमाशों ने आईआरएस अधिकारी श्रीराम मीणा के सिर पर किसी भारी वस्तु से वारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी-नकदी सहित अन्य सामान ले गए। घटना के समय उनकी पत्नी गीतांजलि अपने पीहर गई हुई थी। वे घर पर अकेले थे। इस वारदात के बाद पुलिस की पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या भी कर ली थी।