संदेश न्यूज। कोटा.
जंगल वाले बाबा के नाम से देश-विदेश में विख्यात मुनि चिन्मयसागर महाराज का शुक्रवार को कर्नाटक के जुगुल में शाम 6.18 बजे देव लोकगमन हो गया। उन्होंने एक माह पूर्व आहार का एवं एक सप्ताह से चारों प्रकार के आहार जल का त्याग कर दिया था।
मुनि चिन्मय सागर महाराज ने वर्ष 1988 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के सोनागिरि सिद्धक्षेत्र पर आचार्य विद्यासागर महाराज से मुनिदीक्षा पाई। वर्ष 2007 में मुकन्दरा हिल्स के अंतर्गत आने वाले बोराबास के जंगलों में 40 दिन की कठोर साधना की थी। कोटा में आरकेपुरम स्थित त्रिकाल चौबीसी जिनालय आदि कई मन्दिर उनकी प्रेरणा से निर्मित हुए। उनका कोटा में 2 बार प्रवास रहा। मुनि चिन्मय सागर महाराज द्वारा लाखों लोगों ने व्यसनों का त्याग किया। राजस्थान में एक दशक पहले गुर्जर आंदोलन को समाप्त करने में भी उनकी अहम भूमिका रही थी। पिछले वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक के दौरान उनके दर्शन किए थे तथा उनसे चर्चा की थी। सकल दिगम्बर जैन समाज के महामंत्री विनोद टोरडी एवं साधु सेवा समिति के अध्यक्ष संजय निर्माण आदि दर्जनों भक्त काफी लंबे समय से मुनि चिन्मय सागर की चल रही संलेखना में शामिल होने कोटा से गए हुए हंै। प्रचार सचिव मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन, कार्याध्यक्ष जेके जैन, प्रकाश बज, गुलाब चंद चुने वालों, समर्पण सेवा समिति के सचिव राजेन्द्र जैन आदि पदाधिकारियों ने महाराज को श्रद्धाजंलि अर्पित की। शीघ्र ही कोटा में सभी वर्गों की ओर से एक वृहद श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।
विज्ञाननगर में विनयांजली सभा आयोजित
कोटा. दिगम्बर जैन मंदिर विज्ञान नगर में परम पूज्य मुनि चिन्मय सागर महाराज के मोक्ष पथ गमन के प्रंसग पर विनयांजली सभा का आयोजन किया गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष राजमल पाटोदी एवं महामंत्री अनिल ठौरा ने बताया कि मुनि चिन्मय सागर महाराज पिछले पांच दिवसों से यम सल्लेखना लेकर आत्मा साधना में रत रहे है एवं समाधि मरण की ओर अग्रसर हो रहे थे । उनके देवलोक गमन का समाचार सुनकर सम्पूर्ण जैन समाज को आघात पहुंचा । विज्ञान नगर मंदिर में विनयांजली सभा आयोजित की गई । जिसमें मुनि श्री के द्वारा कोटा जैन समाज को दी गई प्रेरणा एवं प्रोत्साहन को याद करते हुए श्रृदा एवं विनय पूर्वक स्मरण किया गया।
जिन सहस्रनाम व्रत उद्यापन कल
कोटा. श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर विस्तार योजना में पावन चातुर्मास कर रही आर्यिका सौम्यनन्दिनी माताजी संघ के पावन सान्निध्य में 20 अक्टूबर को धमार्नुष्ठान किया जाएगा। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष नवीन दौराया तथा सचिव पारस लूंग्या ने बताया कि सुबह 7 बजे से संत नामदेव भवन महावीर नगर विस्तार योजना में आयोजित किया होगा। जिसमें 1008 जिन सहस्रनाम व्रत का सामूहिक उद्यापन, 1008 अद्भुद रिद्धि सिद्धि मंत्रों से समन्वित वृहद् शांतिधारा का भी समापन होगा। कार्याध्यक्ष पवन ठोला ने बताया कि धमार्नुष्ठान के दौरान धूमधाम से श्रीजी की शोभायात्रा निकलेगी।