संदेश न्यूज। कोटा. तलवंडी-इन्द्रविहार स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दीपों का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राम स्तुति के माध्यम से की। इस अवसर पर चारों हाउस के मध्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक हाउस के विद्यार्थियों ने भारतीय तथा पाश्चात्य गीतों के साथ-साथ पंजाबी, राजस्थानी, मराठी, गुजराती, तमिल आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगिता की निर्णायक श्रुति जौहरी, कृतिका जोशी एवं आशु शर्मा रही। नीलगिरि प्रथम, शिवालिक द्वितीय, अरावली तृतीय एवं विन्ध्याचल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं छोटे बच्चों ने क्लासरुम में दीप बनाए और टीचर्स ने दीवाली पर दीपों का महत्व बच्चों को समझाया।