संदेश न्यूज, बारां। गणेशपुरा ग्राम पंचायत के गांव सेमरा के लोगो को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सहरिया समुदाय के लोगो ने बताया कि 3 वर्ष से यहाँ के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है। महिलाओं ने बताया कि सेमरा गांव में हेण्डपम्पों में पानी नही है। इस गांव की महिलाएं पीने का पानी लाने के लिए एक किलोमीटर दूरी तय करती है तब जाकर इनको पानी नसीब होता है। लोगो ने बताया कि यहां लगे हैंडपंप नकारा हो गए है। कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया गया मगर कोई सुनवाई नही होती है। इससे पूर्व जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता ने इस गांव में समुदाय के साथ बैठक की थी तब भी गांव वालों ने उस बैठक में पानी के मुद्दे को हल करवाने की मांग की थी। ग्रामीण प्रसादी, रामनिवास, सुवालाल, राकेश, पवन, मुरारी, कला बाई, शिवलाल, ललिता, सुनीता, कलिया ने बताया कि ग्राम पंचायत ने एक नया बोर सार्वजनिक स्थान पर करवाया है, इसे डेढ़ माह हो गए मगर अभी तक इसमें मोटर डालकर बिजली कनेक्शन नही करवाया गया है । उन्होंने बताया कि अगर यह टयूबवेल चालू हो जाती है तो करीब 50-60 सहरिया परिवारों को पीने का पानी नसीब हो जाएगा। सरपंच रामकिशन मेहता ने बताया कि मोटर व बिजली का पोल मंगवा लिया है एक दो दिन में टयूबवेल में मोटर डालकर बिजली कनेक्शन करवाकर इसको चालू कर दिया जाएगा।