संदेश न्यूज,कोटा। नयापुरा थाना इलाके में शनिवार को एक युवक ने खुद के गले को ब्लेड से काटकर सुसाइड का प्रयास किया। युवक शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में वह पहले भी फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है। युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक पप्पू बैरवा दोस्तपुरा का निवासी है। युवक कुछ दिन पहले भी फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है। शनिवार को भी शराब के नशे में उसने ब्लेड से गला काट लिया। समय रहते उसकी पत्नी को घटना का पता लग गया। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी पत्नी ने बताया कि युवक आदतन शराबी है। पहले वेल्डिंग का काम करता था लेकिन अब कोई काम नही करता। शराब पीकर आत्महत्या की कोशिश करता है।