संदेश न्यूज,कोटा। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट पर लगाया जा रहा 15 करोड 35 लाख 45 हजार का सटटा पकड़ा है। पुलिस ने नमृता आवास बजरंग नगर में एक मकान में दबिश देकर सटटे का खुलासा किया। मकान नंबर 127 में यह सटटे का कारोबार चल रहा था। मौके से पुलिस ने लैपटॉप,एलईडी टीवी,मोबाइल,पेनड्राईव भी बरामद किए है। पुलिस ने मौके से आरोपी विजय गोयल और कमल कुमार को गिरफ्तार किया है।