संदेश न्यूज,मांगरोल। पत्नी को ससुराल नही भेजने पर एक पति नकली बंदूक लेकर ससुराल पहुंच गया। वहां उसने ससुर को नकली बंदूक दिखाकर धमकाया। इस पर ससुराल वालो ने दामाद की जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि भेरुपुरा-झोपड़ियां निवासी पप्पूलाल माली की रिपोर्ट पर आरोपी गोपीलाल माली निवासी ठिकरिया को गिरफ्तार किया है।