संदेश न्यूज,जयपुर। राजस्थान में होने वाले निकाय चुनावों में महापौर, सभापति व अध्यक्ष के पदों के लिए वर्गवार और महिला वर्ग के आरक्षण के लिए रविवार शाम को लॉटरी निकाली गई। यह लॉटरी प्रदेश के 10 नगर निगम, 34 नगर परिषद और 152 नगर पालिकाओं के लिए खोली गई। इस दौरान स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त सचिव, सभी नगर निगम के आयुक्त, जेडीए सचिव व वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी स्वायत्त शासन विभाग सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसमें कोटा उत्तर नगर निगम के लिए एससी महिला, कोटा दक्षिण के लिए सामान्य ओपन के लिए आरक्षित बारां एससी महिला के लिए आरक्षित, अकलेरा, कापरेन, के.पाटन एससी सामान्य के लिए आरक्षित हुई है।