संदेश न्यूज। कोटा. रामगंजमंडी विधानसभा के वार्ड24 में विधायक मदन दिलावर सोमवार को समस्याओं को देखने निकले। रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर को देखकर अवैध शराब बेच रहे लोग भाग छूटे। दिलावर जैसे ही लुहार बस्ती में बने कियोस्क पर पहुंचे तो वहां देशी शराब के ठेके के पास खंडर कियोस्क में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री कर रहे कुछ लोग दिलावर को आता देखकर भाग गए। दिलावर जब टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर गत्ते के कार्टून में देशी शराब के 27 पव्वे बरामद हुए। इस पर दिलावर ने तत्काल महावीर नगर पुलिस थानाधिकारी हरिश भारती को सूचित कर मौके पर बुलाया और अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने मौके पर से ही जिला आबकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह को घटनाक्रम के बारे में बताया तथा क्षेत्र की आकस्मिक जांच कर कार्रवाई करने के लिए भी कहा। रंगबाड़ी क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। गैर लाइसेंसधारी लोगों द्वारा खुलेआम अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानों पर शराब बेची जा रही है साथ ही लाइसेंसधारियों को प्रात: 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक ही शराब बेचने की अनुमति है लेकिन देखने में आ रहा है कि लाइसेंसधारी शराब विक्रेता भी अलसुबह से ही शराब बेचना शुरू कर देते है और उधर देर रात तक शराब बेची जाती है। दिलावर ने कहा कि शराब समाज में बढ़ रहे अपराधों का मुख्य कारक है इसलिए सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ठोस अभियान चलाकर इसकी बिक्री को नियत्रित करना चाहिए।