जयपुर/खींवसर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले की मंडावा एवं नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक मंडावा में 41 प्रतिशत से तथा खींवसर में 32 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका। निर्वाचन विभाग के अनुसार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। हालांकि शुरूआत में एक दो जगह ईवीएम मशीन में मामूली गड़बड़ी की शिकायते मिली जिन्हें दुरुस्त कर दिया गया। मतदान ने धीरे धीरे गति पकड़ना शुरू किया जो अपराह्न एक बजे तक मंडावा में 41.़ 9 प्रतिशत तथा खींवसर में 32़12 प्रतिशत तक पहुंच गया। चुनावों को सरकार की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा से है। झुंझनूं जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रवि जैन के अनुसार मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और इस दौरान मंडावा विधानसभा क्षेत्र में अब तक कहीं से कोई गड़बड़ी एवं अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। जैन ने बताया कि चुनाव में महिलाओं सहित मतदाताओंं की लम्बी कतारे देखने को मिल रही है जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।