संदेश न्यूज,कोटा। तीन साल पहले दीवाली से पूर्व आग से जलकर खाक हुई मराठा बस्ती में दीपावली की खुशियां बेटी जन्मोत्सव के साथ मनाई गई। नई पहल संस्था के अध्य्क्ष सुरेन्द्र राठौर ने बताया कि कोटा सहकारी उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला के नेतृत्व में मराठा बस्ती एवम आदर्श नगर में जन्मी 21 बच्चियों का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। साथ ही बस्ती के एक परिवार द्वारा गोद ली हुई बच्ची का भी सम्मान किया गया। सम्मान पाकर दम्पति की आँखे हुई नम कहा ऐसा सम्मान पाकर हम आज गौरान्वित हुए हैं की हमने बेटी को गोद लिया। बच्चियों के माता पिता को माला पहनाकर स्वागत किया, मां को चुनरी ओढाई एवं नवजात बच्चियों को गर्म कपड़े एवम खिलोने देकर धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए खुशिया मनाई। संस्था के संरक्षक महिपाल शर्मा,महामंत्री लोकेश मेघवाल, दीपक योगी,भाजपा जिला मंत्री कैलाश गौतम, आर डी पब्लिक स्कूल के निदेशक कैलाश राठौर, उपाध्यक्ष देवेंद्र राठौर, हरिओम राठौर, मुकेश राठौर ,नरेंद्र मेघवाल, मुकेश राठौर,पन्नालाल योगी , सुमित जांगिड़,लक्ष्मी चन्द शर्मा,दिलीप शर्मा,निर्मला राठौर,मोंटू बना, सोनू नागर, विक्की नामा, योगेश गोड़ मुकेश नागर उपस्थित रहे ।