संदेश न्यूज,कोटा। पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को शहर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में सम्मान परेड का आयोजन कर तीन चक्र फायर कर शहीदों को नमन किया गया। डीआईजी रवि गौड के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मेंं उन्होंने देश भर में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 292 पुलिस जवानों का स्मरण कर पुष्पचक्र अर्पित किये। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओम कसेरा, पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव, ग्रामीण राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील, शहर दिलीप सैनी, ग्रामीण पारस जैन सहित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित किये। डीआईजी ने सम्मान परेड का निरीक्षण कर देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करते हुए शहीदों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। पुलिस लाईन खेल मैदान में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। डीआईजी से लेकर सभी पुलिस अधिकारियों ने पौधे लगाकर उनकी सार संभाल करने की बात कही। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर 147 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।