संदेश न्यूज, कोटा। कोटा सिटी बस सर्विस लि. की बैठक कम्पनी अध्यक्ष महापौर महेश विजय की अध्यक्षता में एवं कार्यकारी निदेशक जिला कलक्टर ओम कसेरा की उपस्थिति में सोमवार को टैगोर सभागार में आयोजित की गई। महापौर ने शहर में यातायात की सुविधा को देखते हुए नगर निगम एवं यूआईटी के आपसी समन्वय से बस सेवा जारी रखने की बात कही। जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण शहर में बसों के संचालन के लिए पुन: टेण्डर प्रक्रिया की जाकर वर्तमान एवं प्रस्तावित नये मार्गों का भी समावेश किया जाये। उन्होंने बोर्ड मीटिंग नियमित रूप से कराने तथा कम्पनी एक्ट के तहत सभी प्रावधानों की पालना करने की बात कही। बोर्ड बैठक में सभी निदेशकों ने निर्णय लिया कि नये सिरे से टेण्डर किये जाने के लिए प्लान बनाकर कार्य शुरू किया जाये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, सचिव यूआईटी भवानी सिंह पालावत, उपायुक्त नगर निगम कीर्ति राठौड, वित्तीय सलाहकार विधि शर्मा, उपनिदेशक ंस्थानीय निकाय दीप्ती मीणा सहित सभी निदेशकगण उपस्थित रहे।