संदेश न्यूज,कोटा। शहर के जवाहर नगर थाने में कार्यरत एएसआई रामसिंह ने ईमानदारी का परिचय दिया है। उन्होंने वर्दी का मान रखते हुए एक व्यक्ति तक उसका खोया पर्स लौटाया है। पुलिसकर्मी रामसिंह को मेले दशहरे में पर्स मिला था। पर्स में 1100 रुपए और आई थी। जिसके आधार पर पर्स मालिक करौली निवसाी धर्मपाल का पता लगा। पुलिस ने उसके रिश्तेदार को पर्स लौटा दिया।