संदेश न्यूज,खींवसर। राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना जारी है। कांगे्रस के हरेन्द्र मिर्धा व रालोपा के नारायण बेनीवाल में कड़ा मुकाबला है। नारायण बेनीवाल 6780 वोट से आगे हैं। निर्दलीय अंकुर शर्मा व नोटा को लगभग बराबर वोट मिल रहे हैं। 15वें राउण्ड के बाद नारायण बेनीवाल 5683 मतों से आगे है।