संदेश न्यूज,अजमेर। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी पर डेयरी में संविदा पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने इस सम्बन्ध में चौधरी के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि गत 4 अक्टूबर को डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने उसे अपने चैम्बर में बुलाया और चैम्बर बंद कर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद वह डेयरी से निकल अपने कमरे पर पहुंची। कुछ देर बाद ही चौधरी ने ठेकेदार गजराज को उसके पीछे भेजा। उसने उसे कोई शिकायत नहीं करने के लिए धमकाया। इसके बाद वह अपनी एक महिला मित्र के घर चली गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद से चौधरी लगातार उस पर शिकायत नहीं करने व सामाजिक समझौते का दबाव बना रहे हैं। थानाप्रभारी गोमाराम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस को शिकायत देने से पूर्व वह महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेज चुकी है। मानवाधिकार को भेजी शिकायत में उसने वर्कप्लेस पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।