संदेश न्यूज़ कोटा। शहर में बदमाश बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में बदमाशों ने पहले तो एक महिला की चेन लूटी फिर हवा में फायर कर दिया। जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वारदात वैष्णवी विहार की है,जहां पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया । चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी शहर में है और क्राइम मीटिंग ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे गए।