संदेश न्यूज,इटावा। इटावा दौरे पर गए कोटा कलक्टर ओम कसेरा ने सीएचसी समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में जांच मशीने खराब होने पर नाराजगी जताई और सीएमएचओ से बात की। इस दौरान गंदगी को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। सीएचसी निरीक्षण के दौरान उन्होंने कपांउडर से अपना बीपी चैक करवाया। दरअसल, वे जानना चाहते थे कि कपांउडंर बीपी नाप सकता है या नही। उनका बीपी नॉर्मल आया। इधर,उन्होंने राजकीय कॉलेज के लिए जगह का भी निरीक्षण किया।