संदेश न्यूज,लाइफस्टाइल. लक्ष्मी पूजन के अवसर पर चमक-दमक वाले परिधान का चयन किया जाता है। ऐसे में जेवरों का भी साथ जोरदार होना चाहिए।दी पावली के मौके पर आपने भी तय कर लिया है कि इस बार आप लहंगा, साड़ी, सूट में से क्या पहनेंगी, तो कुछ सुझाते हैं कि इनके साथ किस तरह की एक्सेसरीजया जूलरी पहनी जाएगी। फैशन ब्लॉगर और डिजायनर सोनिया घक्कर से जानिए लक्ष्मी पूरे के वक्त कैसे खुद करें तैयार…
लहंगे पर क्या हो खास
अगर लहंगा पहनना चाह रही हैं तो उसके साथ स्टड ईयररिंग्स, हूप झुमकी या शैंडलेयर ईयररिंग्स पहन सकती हैं। यदि कुछ सिम्पल-सोबर पहनने जा रही हैं जैसे सलवार कमीज या पजामा- कुर्ती आदि, तो सिम्पल जूलरी पहनने के बजाय स्टेटमेंट ईयररिंग्स और झुमकी चुनें। हाथ में ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
जूलरी संग नया प्रयोग
यदि पारम्परिक जूलरी या फ्यूजन जूलरी नहीं पहनना चाहतीं तो फ्रिंज्ड नेकलेस, ट्रायबल नेकलेस या लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं। इसके साथ खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज से लुक पूरा करें। जूलरी में परिवर्तन करते समय ध्यान रखें कि ब्लैक मेटल न चुनें।
रॉयल लुक के लिए
रॉयल लुक पाने के लिए सिल्क या हल्के फैब्रिक की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इनमें चटख रंग बेहद सुंदर लगते हैं। इसके साथ ही जूलरी में मोती या डायमंड नेकलेस और झुमकी पहन सकती हैं। ये लुक काफी सोबर लगता है।
प्लाजो-अनारकली
आजकल प्लाजो के साथ स्ट्रेट कुर्ती और अनारकली सूट ट्रेंड में हैं। इनके साथ एक्सेसरीज में स्टेटमेंट ईयररिंग्स और रिस्ट कफ पहनें। यदि नेकलेस नहीं पहनना चाहतीं तो कुंदन का मांग-टीका या मोती की माथा पट्?टी पहनें।
इंडो-वैस्टर्न के संग
यदि पारम्परिक परिधान नहीं पहनना चाहती हैं तो इंडो-वैस्टर्न अच्छा विकल्प है। इसके साथ फ्यूजन या पोल्की जूलरी पहन सकती हैं। कुछ नए प्रयोग करना चाहती हैं तो गोल्डन या सिल्वर ईयर कफ्स भी पहन सकती हैं।
प्रिंटेड आउटफिट्स के साथ
कुछ प्रिटेंड पैटर्नमें पहनने वाली हैं जैसे प्रिंटेड दुपट्?टे के साथ सामान्य सूट आदि तो इस पर ट्रेंडी हूप ईयररिंग्स पहनें और हाथों में कड़ा, चूड़ियां या ब्रेसलेट पहनें।
फैंसी लुक के लिए
इंडो-वैस्टर्न लहंगे और साड़ी के साथ गले में नेकलेस के बजाय चोकर पहनें। चोकर सिंगल या डबल लेयर में पहन सकती हैं।