संदेश न्यूज,कोटा। जिला कलक्टर ओम कसेरा की सहृदयता एवं संवेदनशीलता से एक विमंदित वृद्धा एवं बेटे को अपना घर आश्रम का सहारा मिला। जिला कलक्टर कार्यालय में गुरूवार दोपहर अज्ञात व्यक्ति ने कुन्हाडी थाना क्षेत्र में लैण्डमार्क सिटी स्थित नहर की पुलिया पर विमंदित वृद्ध महिला एक युवक के साथ बैठी होने की सूचना दी। जैसे ही जिला कलक्टर को यह जानकारी मिली तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल को मौके पर बुलाया। उन्होंने महिला एवं उसके बेटे से पूछताछ की तो वृद्ध महिला ने अपना नाम शकीना बताया तथा परिजनों एवं घर के पते के बारे में बार-बार विचलित होते हुए टोंक निवासी होना बताया। जिला कलक्टर ने अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन को सूचना देकर मौके पर एम्बुलेंस के साथ बुलाया। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए 62 वर्षीय महिला शकीना एवं उसके बेटे लगभग 20 वर्षीय अमजद उर्फ फाजल अली को अपना घर आश्रम पहुंचाया। जिला कलक्टर की संवेदनशीलता से खुले में रात बीता रहे भूखे-प्यासे मां-बेटे को आशियाना मिला तथा अपना घर आश्रम की टीम द्वारा उपचार की सुविधा भी शुरू की गई।