संदेश न्यूज,कोटा। खातौली थाना इलाके में महिला के गले से मंगलसूत्र लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 23 अगस्त को बुजुर्ग महिला लटूरी बाई मकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक बदमाश आया और उनके गले से मंगलसूत्र तोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस को बालूपा निवासी कमल सिंह और इमरान के बारे में सुराग लगे। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों ने ही वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया।