संदेश न्यूज,कोटा। दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान पटाखों से चोट के मामले सामने आए है। शहर के अस्पतालों में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी होकर पहुंचे। कैथून निवासी बालमुकन्द के हाथ में अनार फट गया। बूंदी निवासी रामगोपाल का हाथ पटाखा फूटने से जख्मी हो गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पाण्डेय ने बताया कि बावड़ीखेड़ा रानपुरा के विशाल बंजारा के सूतली बम फटने से दाहिनी आंख में चोट लगी। कॉर्निया में जख्म हो गए। स्वामी विवेकानन्द निवासी पांच वर्षीय राजवीर चौधरी की दोनों आंख में पटाखे (रॉकेट) द्वारा चोट लग गई। यह पटाखा सड़क पर किसी ने चलाया था, जो घर के दरवाजे पर खड़े बालक की आंख में लगा। अस्पताल में उसकी आंख से बारूद के कण निकाले गए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि महावीर नगर तृतीय निवासी शानू की आंख में दोपहर में पटाखा फटने से बारूद चला गया। इससे उसका कॉर्निया 30 प्रतिशत तक जल गया।