संदेश न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राजधानी दिल्ली में मौजूदा प्रदूषण की स्थिति के बावजूद अरूण जेटली स्टेडियम में बंगलादेश के खिलाफ निर्धारित पहला ट्वंटी 20 मैच आयोजित करेगा। राजधानी में दिवाली के बाद हवा अधिक प्रदूषित हो जाती है, गौरतलब है कि गत वर्ष इसी समय श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में हुये मैच में हवा की स्थिति इतनी प्रदूषित हो गयी थी कि मेहमान टीम के कई खिलाड़ी मास्क लगाकर खेलने उतरे थे। समझा जाता है कि बीसीसीआई बंगलादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज के पहले मैच में तय कार्यक्रम के अनुसार मैच आयोजित करेगी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से भी बीसीसीआई को मैच आयोजित करने के लिये अनुमति प्राप्त हो गयी है। ऐसे में बोर्ड के तय कार्यक्रम में बदलाव की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि दिवाली के अगले दिन दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया जिसकी पुष्टि वायु प्रदूषण एवं मौसम अनुमान एवं शोध से जुड़ी संस्था सफर ने भी की है। बंगलादेश और भारत के बीच तीन ट्वंटी 20 सीरीज की शुरूआत तीन नवंबर से दिल्ली में पहले मैच से होगी। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित की जाएगी।