संदेश न्यूज,कोटा। शहर में दीवाली की रात आगजनी की घटनाओं में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। अनंतपुरा क्षेत्र में मकान के नीचे बनी दुकानों में भीषण आग लग गई। इस दो मंजिला मकान के नीचे 8 दुकाने बनी हुई है। इनमें से तीन दुकानों में आग लग गई। सबसे पहले बर्तन की दुकान में शोर्ट सर्किट होने से आग लगी। जिसके बाद आग फैली और दूसरी दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग देख लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
कोटा: आतिशबाजी से नहाया आसमान, देखिए शहर की दीवाली के फोटो
दुकान के कर्मी व अन्य लोग मकान के दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। मकान की पहली मंजिल आग की चपेट में आ चुकी थी। एक कर्मचारी ने कमरे से आकर बाहर देखा तो वह आग की लपटों में घिर गया। उसे बचाने के लिए पड़ोसी शाहरूख पास के मकान की छत से होता हुआ उसके पास पहुंचा और उसे सीढिय़ों के रास्ते नीचे लाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती हुई दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। ऐसे में दोनों ने दूसरी मंजिल की छत से नीचे कूदकर जान बचाई। कूदने से दोनों के हाथ-पैर फ्रेक्चर हो गए। सूचना के एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आग की घटना से बर्तन की दुकान में 10 लाख, कपड़े की दुकान में 7 लाख, रेडिमेड गारमेंट में 5 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं तलवंडी स्थित निजी हॉस्पिटल के पास एक मकान में बिजली के पैनल बॉक्स में शोर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की सूचना पर एक दमकल पहुंची और एक घंटे में काबू पाया। मकान मालिक रजत खुराना ने बताया कि दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो पूरा मकान आग की चपेट में आ जाता।