संदेश न्यूज। कोटा. डाबी रोड पर नांता ट्रेचिंग ग्राउंड के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदूए की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार अल सुबह डाबी रोड पर मुकुंदरा गागरोन के रेंजर राजेन्द्र विजय को किसी रिश्तेदार ने तेंदुए के घायल होने की सूचना दी। रेंजर राजेन्द्र विजय ने वन्यजीव प्रेमी तपेश्वर भाटी और बोराबांस रेंजर संजीव गौतम को सूचना दी। भाटी अपनी कार लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे, वहीं रेंजर भी मौके पर पहुंचे, दोनों तेंदुए को कार में लेकर चिड़ियाघर के लिए रवाना हुए। सूचना वन्यजीव एसीएफ अनुराग भटनागर को सूचना दी, उन्होंने चिड़ियाघर में डॉ. विलासराव गुलहानी को सूचना देकर बुलाया। इलाज के दौरान 6 घंटे बाद दोपहर 3 बजे तेंदुए की मौत हो गई। डॉ. विलासराव ने बताया कि तेंदुए की उम्र 7 से 8 माह है। दुर्घटना में अत्यधिक खून बहने के कारण मौत हुई, इसको तेजी से चलते वाहन ने टक्कर मारी है, जिसके कारण यह उछलकर एक तरफ गिर गया, इसके शरीर पर कई जगह चोटें हैं। मौके पर काफी मात्रा में खून बह गया। साथ सीने में खून जम गया। जिसके कारण सांस लेने में काफी दिक्कत थी। डॉ. विलासराव ने बताया कि इलाज के दौरान पहली बार किसी वन्यजीव को मास्क लगाकर आॅक्सीजन देकर बचाने का प्रयास किया लेकिन काफी कोशिशों के बाद उसको नहीं बचाया जा सका।