संदेश न्यूज,कोटा। आमतौर पर पुलिसकर्मियों को लेकर नकारात्मक छवि ही आम व्यक्ति के मन में होती है। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे विभाग की छवि ऐसी बना ली जाती है। जबकि ज्यादातर पुलिसकर्मी आमलोगों की मदद की पूरी कोशिश करते है। कोटा पुलिस बेडे में भी ऐसे पुलिसकर्मी है जो लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। कोटा यातायात पुलिस के कांस्टेबल घंमडी सिंह का भी ऐसा ही चेहरा देखने को मिला। जब एक निशक्तजन की मदद उन्होंने की। निशक्त को घर तक पहुंचाने के लिए उन्होंने एक बाइक चालक से मदद मांगी और उसे बाइक पर बैठाकर उसके घर के लिए रवाना किया।