संदेश न्यूज,कोटा। कैथून नगर पालिका चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की गुटबाजी जगजाहिर हो गई। प्रभारी मंत्री खाचरियास गुरूवार को कैथून और सांगोद पालिका चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कैथून और सांगोद में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए कोटा आए। मंत्री कोटा से कैथून पहुंचे। मंत्री के साथ शिवराज गुंंजल भी थे। मंत्री के बाद जैसे ही गुंजल बैठक में घुसे तो नईमुद्दीन गुड्डू ने शिवराज के वहां आने पर आपत्ति जताई। शिवराज ने जवाब दिया जिसके बाद नईमुद्दीन गुड्डू के पुत्र मोईजुद्दीन गुड्डू व युवा कांगे्रस के अध्यक्ष विजय सिंह राजू ने शिवराज से अपशब्द कर हाथापाई शुरू कर दी। जिस पर शिवराज ने मोइजुद्दीन के थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बैठक में हंगामा हो गया। प्रदेश प्रवक्ता अनुप ठाकुर और नईद्दीन गुड्डू मिलकर शिवराज को एक साइड में ले गए और कांगे्रस कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की। इस दौरान मंत्री ने बाहर आकर कांगे्रस कार्यकर्ताओं से शांति की अपील की। अंदर के थप्पड़ कांड के बाद जब नईमदुदीन गुड्डू समर्थकों के साथ बाहर निकल रहे थे। गेट पर पूर्व चैयरमेन नसरूद्दीन समर्थकों के साथ खड़े थे। जिस पर गुड्डू ने नसरूद्दीन को मुक्का मार दिया। जिस पर पूर्व चैयरमेन नसरूद्दीन ने पलटवार करते हुए नईमुद्दीन गुड्डू को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद युवा कांगे्रस अध्यक्ष विजय सिंह राजु ने भी नसरूद्दीन के साथ मारपीट शुरू कर दी। सांगोद से आने के बाद मंत्री खाचरियावास ने सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में कैथून के दंगल को लेकर जब मंत्री से सवाल किया तो उन्होने कहा कि मैं भी दंगल का खिलाड़ी हूं, सबको कंट्रोल करना जानता हूं। इसके बाद मंत्री ने कांगे्रस कार्यकर्ताओं में पालिका चुनाव को लेकर जोश है, एक वार्ड से कई लोग कांगे्रस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते है। बैठकों में छुट-पुट हाथापाई होती रहती है। जब उनसे पूछा कि कांगे्रस घटनाक्रम को लेकर किसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, इस पर मंत्री ने कहा कि परिवार के लोग एक जाजम पर बैठकर समझ लेते है। उस घटनाक्रम के बाद भी वो लोग आपस में मिल गए है। हम पालिका चुनाव में जिले की दोनों पालिकाओं में बोर्ड बनाएंगे।
हम तो मंत्री का स्वागत करने के बाद धर्मशाला के मैदान में खड़े थे, अंदर से हाथापाई की आवाज आई तो मंै गेट पर पहुंचा था कि गुड्डु ने मुझे मुक्का मार दिया, जवाब में मैने भी थप्पड़ जड़ दिया। टिकट किसी को भी मिले, लेकिन ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। पार्टी में बात रखने का सभी को अधिकार है।
नसरूद्दीन अंसारी, पूर्व चैयरमेन, नगर पालिका कैथून
मै तो मंत्री खाचरियावास के साथ कोटा से ही था, मैं जैसे ही बैठक में पहुंचा तो पहले गुड्डू ने अपशब्द कहे, मैने इसका जवाब दिया तो मोईजुद्दीन और विजय सिंह ने हाथापाई शुरू कर दी, जिससे मेरा कुर्ता फट गया। पार्टी की बैठक में सबको जाने का अधिकार है, मुझे देहात अध्यक्ष की ओर से फोन से आमंत्रित किया था।
शिवराज गुंजल, युवा कांगे्रस नेता, लाडपुरा विधानसभा
एक वार्ड से ही दो से तीन लोग टिकट मांगने वाले है, सब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे, परिवार के लोग है, छोटी-मोटी बाते चलती रहती है। एक जाजम पर बैठकर समझ लेंगे।
नईमुुद्दीन गुड्डू, सचिव प्रदेश कांगे्रस, लाडपुरा कांगे्रस नेता