संदेश न्यूज,कोटा। शहर के साइमन प्लाजा में रेडीमेड की दुकान पर पंद्रह लाख की चोरी मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। मामले के अनुसार साइमन प्लाजा में रतनश्री नाम से रेडीमेड कपड़ो की दुकान है। दिवाली के दूसरे दिन दुकान में पंद्रह लाख की चोरी का मामला सामने आया था। दुकानमालिक सुनील जैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बताया कि तीन चार दिन में जो भी बिक्री की,उसका कलेक्शन पंद्रह लाख रुपए उनके पास था। उन्हें गांव जाना था, ऐसे में उन्होंने रुपयों को दुकान बंद करते समय गल्ले में ही रख दिए। इसके बाद जब वह मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो वारदात का पता लगा। गल्ले में रखे 14 लाख 70 हजार रुपए गायब मिले। मामले में पुलिस ने जांच शुरु की। जांच में तकनीकी अनुसंधान व अन्य तरीकों से की गई जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने दुकान के नौकर शारूख और उसके दोस्तों रहीम और शाकिर को गिरफ्तार किया है। शारूख ने दुकान की चाबी चुराकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं।