संदेश न्यूज,जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के खिलाफ जारी मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए चिदम्बरम को शीघ्र जमानत मिलने की उम्मीद जताई है। गहलोत ने आज नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय चिदम्बरम को एक मामले में जमानत दे चुका है, अन्य मामले में भी उन्हें जमानत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने विभिन्न पदों पर रहते हुए 45 साल देश की सेवा की हो, उसे यह इनाम मिला है। हम लोग 25 वर्ष पहले नरसिम्हा राव के समय मंत्री थे तब चिदम्बरम भी मंत्री थे। उससे पहले से वह सेवा करते आ रहे हैं। उन्हें बिना किसी मुकदमे के, बिना किसी मामले के और बिना कोई आरोप के, मुखर्जी जो खुद अपनी बेटी की हत्या के मामले में जेल में है, की गवाही को आधार बनाकर उन्हें जेल में बंद करके देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिदम्बरम को साजिश के तहत जेल में डाला गया है। गहलोत ने कहा कि चिदम्बरम को देश की चिंता है। हम देश में मंदी की बातें कर रहे थे उसमें देश के क्या हालात होंगे। निर्यात कम हो गया है, कृषि और उद्योगों के बुरे हालात है, किसानों का क्या होगा, उस समय भी चिदम्बरम जेल में बैठे-बैठे चिंता कर रहे हैं। जो देशभक्त होगा वह सदा देश के भविष्य की चिंता करेगा।