संदेश न्यूज,कोटा। जिला कलक्टर ओम कसेरा आम लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कसेरा गरीब,असहायों की मदद कर उन्हें राहत दिला चुके है। ऐसा ही एक और मामला शुक्रवार को सामने आया। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने फिर संवेदनशीलता दिखाई है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत कसार के विकास कार्यो के निरीक्षण के समय गाड़िया लुहार अमरलाल के परिवार को पंचायत भवन परिसर में बैठा देखकर गाड़ी रुकवाई। अमरलाल से आने का कारण जानकर 6 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मृतक बेटे की सहायता राशि स्वीकृत के लिए पटवारी, ग्राम सेवक को फटकार लगाकर दो घंटे में सहायता का प्रस्ताव भिजवा कर सहायता राशि का चेक प्रदान करने के निर्देश दिए।