संदेश न्यूज। जहरीली हुई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा का असर अब राजस्थान में भी देखा जाने लगा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बढ़ते प्रदूषण और इसके प्रभाव पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द इसपर नियंत्रण पाने की अपील की है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और इसके जहरीले होते स्तर को देखते हुए नौबत हेल्थ इमरजेंसी लगाने तक की बन गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ते प्रदूषण के दायरे पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम गहलोत ने लिखा, ‘दिल्ली और राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण का बढ़ता स्तर गंभीर चिंता का विषय है। लोग लंबे समय से पीड़ित हैं खासकर बच्चे और बुजुर्ग। यह एक स्वास्थ्य आपातकाल है, जिसे केवल दिल्ली सरकार अकेले नहीं सुलझा सकती है। केंद्र सरकार को इस दिशा में जल्द कोई कदम उठाने होंगे।’ दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर पर इमरजेंसी लगने के बाद इसका असर अलवर और भिवाड़ी में भी देखा जा रहा है। शनिवार को अलवर और भिवाड़ी के मौसम में काफी बदलाव देखा गया। पूरे दिन सूरज नहीं निकला। हवा में स्मॉग के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अत्यधिक स्मॉग के कारण वातावरण में मिट्टी और धुंए के कण ठहर जाने से मौसम में बदलाव देखने को मिला। हालांकि भिवाड़ी में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को एयर क्वालिटी थोड़ी सुधरी लेकिन स्मॉग के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई।