संदेश न्यूज,कोटा। भाजपा ने सांगोद नगर पालिका के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वार्ड 1 से बाबूलाल सुमन, वार्ड 5 से सरताज, वार्ड 6 से गजानन्द गौड़, वार्ड 7 से मोहनप्रकाश शर्मा, वार्ड 8 से दीपिका गौतम, वार्ड 9 से ब्रजलाल मीणा, वार्ड 10 से लीला जांगिड़, वार्ड 11 से लालचंद शर्मा, 12 से बिलकिस बानो, 13 से मोहसिना, 14 से कमला बाई, 15 से अंजलि चौरसिया, 16 से रामावतार वर्मा, 17 से प्रेमप्रकाश सुमन, 19 से हीरालाल रेगर, वार्ड 22 से कृष्णकुमार गर्ग, वार्ड 25 से गीताबाई साल्वी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।