संदेश न्यूज,कोटा। गुमानपुरा थाना इलाके में एक युवक नहर में कूद गया। युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी के छोड़कर जाने की बात कहते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है। युवक का नाम कैलाश बताया जा रहा है। जो गुजराती समाज भवन के पास से नहर में कूद गया। रेस्क्यू टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी पत्नी मुझे छोड़कर संसार से चली गई है। अब उसके बिना मैं नही रह पा रहा हूं। मैं इस संसार से मुक्त हो रहा हूं। फिलहाल युवक की तलाश में टीमें जुटी हुई है।