संदेश न्यूज,कोटा। महावीर नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। महावीर नगर थानाधिकारी हरिश भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान बालाजी मार्केट रोड पर एक बदमाश हरिओमनगर निवासी रविन्द्र जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो पचास ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।