संदेश न्यूज। कोटा. शहर में रथकांकरा के पास बोरबास सरपंच के पिता पर कुछ बदमाशों में जानलेवा हमला कर दिया। इसमें उनके हाथ पैरों में गम्भीर चोटें आई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोरबास सरपंच शिवराम ने बताया कि उनके पिता पर गुरुवार देर शाम रथकांकरा के पास करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावार पहले भी कई बार झगड़ा मारपीट कर चुके हैं। उनके जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। कई बार आरकेपुरम थाने में शिकायत दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा है कि ये बदमाश बेखौफ हो गए और सरपंच के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। सरपंच शिवराम ने बताया कि आरोपी उनके पिता की सोने की चेन और करीब 20 हजार रुपए भी लूट ले गए।