संदेश न्यूज,कोटा। बोरखेड़ा थाना इलाके में चंद्रलोई नदी में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बहनों समेत तीन आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। चार नवंबर को चंद्रलोई नदी में युवक की लाश मिली थी। जिसकी पहचान कुन्हाड़ी निवासी खेमराज उर्फ राहुल के रुप में हुई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। जांच में सामने आया कि राहुल के मकान में पहले एक परिवार किराये से रहता था। इस परिवार की सबसे छोटी लड़की के साथ राहुल ने अनैतिक संबध बनाए और उसके वीड़ियो बना लिए। जिसके बाद वह वीडियों से लड़की की दोनों बहनों कुसुम व खुश्बू को भी ब्लेकमेल करने लगा और संबध बनाने का दबाव बनाने लगा। उससे परेशान होकर खुश्बू और कुसुम ने अपने परिचित अभिषेक के साथ हत्या की प्लानिंग बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।