संदेश न्यूज। शहर की मंडियों में प्याज अब सेब से महंगा हो गया है। मंडियों में सेब का थोक भाव 20 से 50 रुपए प्रति किलो है, जबकि प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिका है। जबकि खुदरा में दुकानों व ठेलों पर 40 रुपए प्रति किलो वाला प्याज 80 रुपए किलो तक बिक रहा है। जबकि पिछले सप्ताह प्याज थोक में 20 से 25 रुपए किलो ही बिका था। महाराष्ट्र के नासिक, सतारा व सोलापुरा और कर्नाटक के हुगली व बैंगलोर से दीपावली के बाद प्याज की आवक कम होने से भाव बढ़े है। पिछले एक सप्ताह में प्याज रोजाना 100 से 200 टिन ही आ रहा था। शहर में प्याज की डिमांड 400 से 500 टन रहती है। अब प्याज की आवक बढ़ने से भाव कम होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अलवर (खैरथल), अजमेर व झालरापाटन से भी नए प्याज की आवक होने लगी है।