संदेश न्यूज,कोटा। दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में पुलिस वकील विवाद के बाद मामला बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पुलिसकर्मियों ने मुख्यालय के सामने धरना देकर न्याय की मांग की। इस प्रकरण में तमाम राज्यों की पुलिस का समर्थन दिल्ली पुलिस को मिल रहा है। कोटा में भी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस लाईन से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में परिवार के बुजुर्ग सदस्यों से लेकर बच्चे तक शामिल थे। हाथों में स्लोगन लेकर और पुलिस समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्होंने शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर पुलिस सुरक्षा की मांग रखी।