संदेश न्यूज,कोटा। शहर के जेके लोन अस्पताल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। दरअसल,छावनी निवासी अनिता प्रजापति को जेके लोन अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती करवाया गया था। परिजनों का आरोप है कि जब बच्चा हुआ तो प्रसुता के ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी। डॉक्टर्स से कहने के बाद भी डॉक्टर्स ने कोई ध्यान नही दिया बल्कि उल्टा जवाब देने लगे। बच्चे पर किसी तरह का कोई ध्यान नही दिया। जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसुता की हालत भी गंभीर है। ऐसे में परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश की।