मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम 4 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फडणवीस ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। इस बीच, शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को बांद्रा के रंग शारदा होटल से मलाड के होटल रिट्रीट शिफ्ट कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये विधायक यहां 15 नवंबर तक रुक सकते हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा ने शिवसेना विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का आॅफर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुछ कांग्रेस विधायकों से भी बात की थी। हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा- कांग्रेस और राकांपा ने हम पर आरोप लगाए हैं। वे 48 घंटे के भीतर आरोपों को साबित करें, या फिर महाराष्ट्र की जनता के सामने माफी मांगें। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कल (9 नवंबर) खत्म हो रहा है। फिलहाल, ऐसे में सरकार गठन को लेकर चल रहे प्रयासों का आज अंतिम दिन माना जा रहा है। शुक्रवार को शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा, अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगता है तो यह जनादेश का अपमान होगा। महाराष्ट्र न तो झुक रहा है, न दिल्ली के सामने कभी झुकेगा। भाजपा से किसी भी तरह से कोई बात नहीं हुई है। इस बीच, शिवसेना ने सभी जिलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। शिवसेना भवन में हो रही इस बैठक में उद्धव भी पहुंचे हैं। इसमें पार्टी के कुछ वरिष्ठ सांसद और विधायक भी मौजूद हैं।