नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के असर पर किताब लिखने वाले प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने कहा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से गत तीन वर्षों के दौरान देश को 27 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अर्थशास्त्र के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर कुमार ने नोटबंदी के तीन वर्ष पूरे होने पर यूनीवार्ता से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन वर्ष पहले देश में काले धन को मिटाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया था, लेकिन काला धन समाप्त होना तो दूर की बात उल्टे देश की अर्थव्यवस्था ही चौपट हो गई।