कोटा। जेके लोन अस्पताल में डॉक्टर्स पर लापरवाही का एक बार फिर आरोप लगा है। आठ महिने की गर्भवती को अस्पताल में भर्ती नही किया। इलाज के अभाव में गर्भवती की मौत हो गई। बूंदी के लाडपुरा निवासी द्वाारिका बाई आठ माह की गर्भवती थी। उसे सांस लेने में दिक्कत आई तो परिजन जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर्स ने भर्ती नही किया और ठीक बताकर रवाना कर दिया। परिजन अस्पताल के बाद इलाज की आस में बैठे रहे। सोमवार सुबह फिर एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।